General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 1 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?


सवाल 2 - किस देश ने बताया कि 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं?
जवाब 2 - कहा जाता है 60 के इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत बेबीलॉन के लोगों ने की थी. वो ईसा से 3000 साल पहले दजला और फरात नदियों के बीच बसी मेसोपोटामिया की सभ्यता में रहते थे.


यह भी पढ़ें...


किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?


सवाल 3 - भारत में ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 3 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.


सवाल 4 - वो कौन सी मछली है जिसके पेट में रतन पाया जाता है?
जवाब 4 - मूंगा मछली के पेट में रतन पाया जाता है.



सवाल 5 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 5 - गाजर में सभी विटामिन पाए जाते हैं.


सवाल 6 - किस जानवर का दिल 1 मिनट में 500 बार धड़कता है?
जवाब 6 - चीता का दिल 1 मिनट में 500 बार धड़कता है.


सवाल 7- भगवान बुद्ध किस वंश के थे?
जवाब 7- बता दें, कि भगवान बुद्ध शाक्य वंश के थे.