General Knowledge Trending Quiz: अगर आपको अपनी जनरल नॉलेज बढ़ानी है, तो क्विज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इससे आप खेल-खेल में दुनिया को जान सकते हैं. आपको उन सवालों के भी जवाब मिल जाएंगे, जो आसानी से नहीं मिलते. इन दिनों इंटरनेट में क्विज के ट्रेंडिंग सवालों ने धू्म मचा रखी है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 1 - दरअसल, ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.


सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खाते हैं, लेकिन उसे हम देख नहीं सकते?
जवाब 2 - बता दें कि कसम ऐसी चीज है, जो हम खाते तो हैं, लेकिन उसे हम देख नहीं सकते हैं. 


सवाल 3 - दुनिया का सबसे अनोखा फल कौन सा है?
जवाब 3 - दुनिया का सबसे अनोखा फल ड्रेगन फ्रूट है.


सवाल 4 - महलों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - कोलकाता को महलों का शहर कहा जाता है.



सवाल 5 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 5 - भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल केला है.


सवाल 6 - कौन सी ऐसी मिठाई हैं, जिनमें मिलावट नहीं की जा सकती है?
जवाब 6 - मिश्री, बताशा, मीठे मखाने, खांड की गुडिया, चिक्की, गुड़-तिल की तिल-पट्टी, तिल के लड्डू, शक्कर का चपड़ा, गुड़ की पापड़ी / गुड़ गट्टा,  पेठा


सवाल 7- सपने में मौत दिखने का क्या मतलब होता है?
जवाब 7- सपने में अपनी मौत देखने का मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ जाएगी (Long Life) और साथ ही आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें...


किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?