Trending Quiz : पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
Trending Quiz, general knowledge quiz : क्विज इन दिनों खूब प्रचलित हो रहा है. स्कूली बच्चे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागी क्विज की मदद से अपनी जनरल नॉलेज बढ़ा रहे हैं.
General Knowledge Quiz, general knowledge Questions and Answers pdf : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं. जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 - गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब 1 - गिलहरी लाल रंग नहीं देख सकती है.
सवाल 2 - सोने का पहाड़ किस देश में है?
जवाब 2 - सोने का पहाड़ कांगो में है.
यह भी पढ़ें...
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?
सवाल 3 - भारत का सबसे गर्म जिला कौन सा है?
जवाब 3 - फलोदी भारत में सबसे गर्म स्थान होने के लिए जाना जाता है, जहां तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह थार रेगिस्तान के बफर जोन में है. ये जगह रेगिस्तान के पास होने की वजह से भी यहां का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया जाता है.
सवाल 4- वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब 4- उम्र जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
सवाल 5- किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब 5- नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल 6 - आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.
सवाल 7- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 7- पासवर्ड को हिंदी में कूट-शब्द कहते हैं.
यह भी पढ़ें...