Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?
Trending Quiz, general knowledge : इन दिनों क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की खासी मदद कर रहा है. इसके जरिए बच्चे अपनी जनरल नॉलेज बढ़ा रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी सरकारी नौकरी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज मददगार साबित हो सकता है. इससे प्रतिभागी खेल-खेल में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ा सकते हैं. जीके के सवालों को याद करना बहुत आसान काम नहीं होता, लेकिन क्विज के माध्यन से की गई तैयारी आपके लिए मुफीद साबित हो सकती है. हम आज आपसे क्विज के कुछ ट्रेंडिंग सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब 1 - बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.
सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब 2 - दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.
यह भी पढ़ें...
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?
सवाल 3 - लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, बताएं क्या है लड़की का नाम?
जवाब 3 - दरअसल, पिता के पहले आता है 'श्री' और माता के नाम के बाद आता है 'देवी', इसलिए लड़की का नाम हुआ 'श्रीदेवी'.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा है?
जवाब 4 - दरअसल, चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल गोल्फ (Golf) है.
सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 5 - बता दें कि वो शब्द है 'गुलाब जामुन', जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं.
सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते.
यह भी पढ़ें...