General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज (General Knowledge) भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment)भी होता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - वो कौन सी मछली है जिसके पेट में रतन पाया जाता है?
जवाब 1 - मूंगा मछली के पेट में रतन पाया जाता है.


सवाल 2 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 2 - गाजर में सभी विटामिन पाए जाते हैं.



सवाल 3 - किस जानवर का दिल 1 मिनट में 500 बार धड़कता है?
जवाब 3 - चीता का दिल 1 मिनट में 500 बार धड़कता है.


सवाल 4 - एक लड़की की उम्र 25 साल है लेकिन उसकी मां की महज उम्र 20 साल है, बताओ कैसे?
जवाब 4 - ऐसा इसलिए है क्योंकि वह उसकी सौतेली मां है.


यह भी पढ़ें...


ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?


सवाल 5 - किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है?
जवाब 5 - कनाडा की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है.


सवाल 6 - वो क्या है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब 6 -  दरअसल, वो है 'F' लेटर, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है. इसके बारे में डिटेल में नीचे बताया गया है.


दरअसल, साल में 12 महीने होते हैं (January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December), ऐसे में इन 12 महीनों में बस February में ही 'F' लेटर आता है. 


इसी तरह महीने में 2 बार यानी 1 महीने में 4 हफ्ते होते हैं  (First Week, Second Week, Third Week, Fourth Week), इन चारों हफ्तों में केवल First Week और Fourth Week में ही "F" लेटर आता है.


अब बात करें हफ्ते में 3 बार आने की, एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं (First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day and Seventh Day). इन सातों दिनों में केवल First Day, Fourth Day  और Fifth Day  में ही 'F' लेटर आता है.


इसी तरह दिन में 6 बार, मतलब एक  दिन में 24 घंटे होते हैं (One, Two, Three, Four, Five, six, Seven, Eight, Nine, Ten..... Fourteen, Fifteen........ Twenty Four). ऐसे में यहां 'F' लेटर केवल 6 बार आता है.