General KnowledgeTrending Quiz: आजकल किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. इनसे जुड़े कई सवाल बैंकिग, रेलवे और कई अन्य तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के चलते आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनको आपने कभी नहीं सुना होगा. आप अपने दिमाग को तेज करने के लिए नीचे दिए गए सवालों को पढ़कर जवाब दें. हमने इस लेख में सवालों के साथ सभी के जवाब भी दिए गए हैं. 


सवाल 1 - ऐसी कौन सी चीज हैं, जो सोने की है, लेकिन सोने से बहुत सस्ती है? 
जवाब- चारपाई 


सवाल 2- ऐसा कौन है, जिसके आने पर लोग हमें थूकने की सलाह देती है? 
जवाब- गुस्सा


सवाल 3- ऐसा कौन सा ड्राइवर है, जिसे लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है? 
जवाब- स्क्रु ड्राइवर
 
सवाल 4- एक ऐसी चीज का नाम बताएं, जो एक लड़की का नाम है और वह श्रृंगार के काम भी आती है? 
जवाब- पायल 


सवाल 5- पूरी दुनिया में किस देश में सबसे अधिक डाकघर हैं? 
जवाब- भारत 


सवाल 6- हिंदी में रेल की पटरियों को क्या कहा जाता है? 
जवाब- लौह पथ गामिनी


सवाल 7- वो कौन सी चीज हैं, जिसे पास रिंग है, लेकिन उसके पास पहनने के लिए ऊंगली नहीं है?
जवाब- मोबाइल 


सवाल 8- वो कौन सी चीज है, जो जवान को बूढ़ा और बच्चों को जवान कर देती है? 
जवाब- उम्र 


यह भी पढ़ेंः 


Trending Quiz: आखिर शरीर के किस अंग में खून नहीं होता है?


Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से बाल पतले होने लगते हैं?


Trending Quiz : स्किन में रूखापन किस विटामिन की कमी से होता है?


Trending Quiz: वो कौन सा देश है, जिसे सांपों का देश कहा जाता है?