Trending Quiz : सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
General Knowledge Quiz, Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.
General Knowledge Pdf, Trending GK, Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - सांप कब काटता है?
जवाब 1 - सांप अपने शिकार को मारने के लिए काटते हैं किन्तु इसका उपयोग आत्मरक्षा के लिए भी करते हैं.
सवाल 2 - कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब 2 - दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.
सवाल 3 - ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
जवाब 3 - बिच्छू को अपनी मौत आने से पहले पता चल जाता है.
सवाल 4 - किस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब 4 - कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं.
सवाल 5 - सबसे ज्यादा दिन तक कौन सा पक्षी जिंदा रहता है?
जवाब 5 - अलबाट्रोस एक ऐसा पक्षी है जो लंबे समय तक जिंदा रहते हैं. कहते हैं कि ये पक्षी इस पृथ्वी पर मौजूद सभी पक्षियों में सबसे ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने वाले पक्षी होते हैं.
सवाल 6 - लड़की का ऐसा नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता?
जवाब 6 - लड़की का ऐसे नाम Shryshty और Rhythm है.
सवाल 7 - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब 7 - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.
यह भी पढ़ें...