Trending Quiz : ऐसी कौन सी चीज है, जो आपको सिर्फ वही दे सकता है, जो आपको जानता है?
Trending Quiz : सभी कंपटीटिव एग्जाम के एंगल से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.
General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब 1 - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 2 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
सवाल 3 - सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
जवाब 3 - सांप का जहर 2 तरह का होता है.
सवाल 4 - दुनिया का सबसे पुराना फल कौन सा है?
जवाब 4 - अंजीर विश्व के सबसे पुराने फलों मे से एक है.
सवाल 5 - दुनिया में वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब 5 - दरअसल, ब्राजील के नोइवा में गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है. यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.
सवाल 6 - भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब 6 - भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील वूलर है.
सवाल 7 - ऐसी कौन सी चीज है, जो आपको सिर्फ वही दे सकता है, जो आपको जानता है?
जवाब 7 - धोखा ही वो चीज है, जो आपको वही दे सकता है, जिसे आप जानते हैं.