Trending Quiz : ताड़का, राक्षसी होने से पहले क्या थी?
Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 - राष्ट्रीय हथियार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 1 - राष्ट्रीय हथियार दिवस 7 अगस्त को मनाया जाता है.
सवाल 2 - किस फल का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है?
जवाब 2 - चुकंदर का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है.
सवाल 3 - सूरज ने धरती पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
जवाब 3 - सूरज ने धरती पर अभी तक अंधेरा नहीं देखा है.
सवाल 4 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 4 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 5 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 5 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 6 - किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब 6 - इजराइल का हर नागरिक सैनिक है.
सवाल 7 - किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 7 - पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.
यही भी पढ़ें...
कौन-सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
सवाल 8 - बताएं वह क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 8 - दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं.
सवाल 9 - ताड़का, राक्षसी होने से पहले क्या थी?
जवाब 9 - दरअसल ताड़का, राक्षसी होने से पहले एक यक्षणी थी.