Trending Quiz : लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम क्या था?
Trending Quiz : आजकल सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाना सामान्य बात है. इसके लिए आपको नियमित रूप से अपनी जीके अपडेट रखने की जरूरत होती है.
general knowledge GK trending Quiz : आजकल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
सवाल 1 - ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 1 - तास के पत्ते, जिन्हें हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर कुत्ता किस रंग को देख कर गुस्सा हो जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि कुत्ता काले रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है.
सवाल 3 - बताएं आखिर रोजाना सेब खाने से हमारे शरीर का कौन अंग हमेशा स्वस्थ रहता है?
जवाब 3 - दरअसल, रोजाना सेब खाने से हमारा लीवर हमेशा स्वस्थ रहता है.
सवाल 4 - गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 5 - समुद्रीय घोघा ही ऐसा जीव है जो 3 साल तक सोता है.
सवाल 6 - सोने का मंदिर भारत के किस शहर में है?
जवाब 6 - सोने का मंदिर अमृतसर शहर में है.
यह भी पढ़ें...
ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?
सवाल 7 - लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम क्या था?
जवाब 7 - दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान (Muhammed Yusuf Khan) था.
सवाल 8 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब 8 - बाबर ही वो मुगल शासक था जिसे दो बार दफनाया गया था.