General Knowledge Trending Quiz: इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज (General Knowledge) भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment)भी होता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - डायनासोर का अंडा भारत के किस राज्य में मिला था?
जवाब 1 - डायनासोर के अंडे मध्य प्रदेश के धार जिले में पाए गए, जो विलुप्त प्रजातियों के अंडे देने के पैटर्न और आधुनिक मगरमच्छों और पक्षियों के बीच समानताएं दर्शाते हैं.


सवाल 2 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 2 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.


सवाल 3 - किस देश में लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाब 3 - आइसलैंड ही एक ऐसा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी भी मिलती है.



सवाल 4 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.


सवाल 5- आदिवासियों के वंशज कौन हैं?
जवाब 5- भारत के प्रमुख आदिवासी समुदायों में आंध, गोंड, खरवार, मुण्डा, खड़िया, बोडो, कोल, भील, कोली, सहरिया, संथाल, भूमिज, हो, उरांव, लोहरा, बिरहोर, पारधी, असुर, नायक, भिलाला, मीणा, धानका आदि हैं. भारत में आदिवासियों को प्रायः 'जनजातीय लोग' के रूप में जाना जाता है.


सवाल 6- बताओ कौन सा राजा है जिसकी आज भी 60 रानी हैं?
जवाब 6- अंग नगोवांग कोन्याक जनजाति के राजा हैं. इनके राज्‍य में ना सिर्फ लोंगवा गांव बल्कि और 75 गांव हैं. उनकी 60 पत्नियां हैं. इन इलाकों को नागा स्वायत्त क्षेत्र कहा जाता है.


सवाल 7 - ऐसा कौन सा फल है जिसको उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है ?
जवाब 7 - इस फल नाम खीरा है. खीरा को उल्टा करेंगे तो राखी बनता है.


यह भी पढ़ें...


किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?