General Knowledge Trending Quiz: क्विज के जरिए लोग आज इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य और वर्तमान घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. बता दें कि जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1- किस देश में बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है?
जवाब 1 - बता दें कि इजिप्ट वो देश है जहां बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है.


सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि भारत का नेशनल हैरिटेज पशु कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का नेशनल हैरिटेज पशु हाथी है.


सवाल 3 - सात टापुओं का नगर किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - मुंबई को सात टापुओं का नगर कहा जाता है.


सवाल 4 - दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे ठंडा फल बेलपत्र है.



सवाल 5 - सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
जवाब 5 - सांप का जहर 2 तरह का होता है.


सवाल 6 - हवाई चप्पल में हवाई का क्या मतलब होता है?
जवाब 6 - कहा जाता है कि अमेरिका के हवाई आइलैंड एक खास तरह का पेड़ मिलता है, जिसका नाम 'टी' है इसी पेड़ से निकले रबर का प्रयोग कर जो फैब्रिक तैयार किया जाता है उसी से पहली बार यह चप्पल बनाई गई थी, इसी वजह से इसे हवाई चप्पल कहा जाने लगा.


सवाल 7- दुनिया के किस देश में 12 नहीं बल्कि 13 महीने का एक साल होता है?
जवाब 7- दरअसल, जहां पूरी दुनिया ग्रेगोरियन कैलेंडर को फॉलो करती है, वहीं इथियोपिया (Ethiopia) आज भी जुलियस सीजर का बनाया हुआ कलैंडर इस्तेमाल कर रही है. इसलिए यहां आज भी एक साल में 12 के बजाय 13 महीने होते हैं और इसी कारण से यह देश आज पूरी दुनिया से 7 साल पीछे चल रहा है.


सवाल 8- इंडिया में लौंग की खेती सबसे ज्यादा कहां होती है...?
जवाब 8- भातर में लौंग की सबसे ज्यादा खेती महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में होती है.


यह भी पढ़ें...


देवर के हाथ-पैर बांधकर भाभी के साथ किया सामूहिक बलात्कार, बहुत दिनों से थी भाभी पर गंदी नजर