Trending Quiz : रोटी कौन सी गैस की वजह से फूल जाती है?
Trending Quiz, Important GK Quiz: क्विज लोगों की जानकारी में इजाफा तो होता ही है, इसके साथ करियर के लिए भी नींव मजबूत होती जाती है. तो हम आपको कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz: अगर आप किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो क्विज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.
सवाल 1 - बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 1 - दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है.
सवाल 2- दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब 2- दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस भारत में हैं.
सवाल 3- कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब 3- मशरूम ही ऐसा रूम है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
सवाल 4 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 4 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.
सवाल 5 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 5 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
सवाल 6 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 6 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
सवाल 7 - रोटी कौन सी गैस की वजह से फूल जाती है?
जवाब 7 - रोटी कार्बन डाईऑक्साइड गैस की वजह से फूलती है.
यह भी पढ़ें...