Trending Quiz : भारत की नदियों में कौन सी पुरुष नदी है...?
Trending Quiz, current affairs : जीके के सवोलों को याद करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चे क्विस को खूब पसंद कर रहे हैं. इसकी मदद से खेल-खेल में जनरल नॉलेज मजबूद की जा सकती है.
General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए नहीं है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में ज्यादा कॉन्फिडेंट होंगे. साथ ही सही तर्क के साथ जवाब भी दे पाएंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - कौन सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब 1 - दरअसल, वो जानवर और कोई नहीं, बल्कि मगरमच्छ है, जो लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है?
जवाब 2- आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है.
यह भी पढ़ें...
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?
सवाल 3 - भारत में ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 3 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
सवाल 4 - मरने के बाद इंसान का दिमाग कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब 4 - मरने के बाद इंसान का दिमाग 10 मिनट तक जिंदा रहता है.
सवाल 5 - रोज शाम को आती हूं मैं रोज सवेरे जाती हूं, नींद ना मुझको कभी समझना, फिर भी तुम्हें सुलाती हूं?
जवाब 5 - इसका जवाब रात है. जो रोज शाम को आती है और सवेरे जाती है.
सवाल 6 - कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?
जवाब 6 - ब्लू व्हेल सबसे ज्यादा खाना खाती है.
सवाल 7 - बताओ भारत की नदियों में कौन सी पुरुष नदी है?
जवाब 7 - ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष नदी माना जाता है.