General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - लाल किला बनाने में कितना समय लगा था?
जवाब 1 - लाल किला बनाने में 10 साल का समय लगा था.


सवाल 2- किस उम्र तक बन जाना चाहिए पिता?
जवाब 2- बायोलॉजिकल साइकिएट्री नामक पत्रिका में छपे एक शोध के अनुसार मां और पिता दोनों की उम्र 35 से कम हो, तो बच्चों की सेहत बेहतर रहती है.



सवाल 3 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 3 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 


सवाल 4 - दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर कौन है?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा है, जिसकी उम्र 8 साल थी. इस उम्र में उसने 3 बच्चों को कत्ल कर दिया था, जिसमें उसकी छोटी बहन भी शामिल थी.


यह भी पढ़ें...


इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां


सवाल 5 - कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब 5 - दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.


सवाल 6 - भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 6 - भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है.  


सवाल 7- दुनिया की किस नदी को लंदन की गंगा भी कहा जाता है?
जवाब 7- टेम्स नदी को लंदन की गंगा भी कहा जाता है.