Gold Silver Price: सोना और चांदी कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, ताजा भाव कर देंगे हैरान
Gold Silver Price: सोना और चांदी कीमतों में आज रिकॉर्ड उछाल रहा. सोना 56 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 74 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. रूस और यूक्रेन में तनावपूर्ण हालातों के बीच आज सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड उछाल लिए हुए हैं. युद्व के हालातों में बाजार अनिश्चितता लिए हुए हैं.
Jaipur: सोना और चांदी कीमतों में आज रिकॉर्ड उछाल रहा. सोना 56 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 74 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. रूस और यूक्रेन में तनावपूर्ण हालातों के बीच आज सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड उछाल लिए हुए हैं. युद्व के हालातों में बाजार अनिश्चितता लिए हुए हैं. सोना कीमतों में आज 1000 से 1250 रुपए प्रति किलो का उछाल रहा है. वहीं, चांदी कीमतों में आज 2300 रुपये प्रति किलो की तेजी रही.
यह भी पढ़ें: सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में फिर से दो यूनिट बंद, बिजली सप्लाई हो सकती है प्रभावित
सोना 24 करैट ने आज 56 हजार रूपये का आंकड़ा छुआ. निवेशकों कीमतों में लगातार उछाल से हैरत में है. औद्योगिक मांग कमजोर रहने के बावजूद चांदी कीमतों में जबरदस्त उछाल है. अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ जयपुर के सराफा बाजार में भी सोना और चांदी कीमतों में हलचल है.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 53,200 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 36,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना कीमतों में एक महिने के भीतर 6 हजार रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आ चुकी है.
चांदी कीमतों में 230 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई रही. आज चांदी रिफाइन 74,000 रुपए प्रति किलो रही. चांदी की खुदरा बाजार में मांग कमजोर है. निवेशकों रूस यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता पर नजर बनाए हुए हैं.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.