Gold Silver Price: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज का ताजा भाव
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही. घरेलू मांग सामान्य बनी रही. सोना कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. चांदी में 500 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 53 हजार 550 रूपये रहा.
Gold Silver Rates Today: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही. घरेलू मांग सामान्य बनी रही. सोना कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. चांदी में 500 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 53 हजार 550 रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग कमजोर रही. सप्ताह का पहला दिन होने से नए खरीददार और निवेशकों का रुझान दिखा.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 53,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वही सोना जेवराती 50,300 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
यह भी पढ़ें: Weather Rajasthan: दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
चांदी कीमतों में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. आज चांदी रिफाइन 71 हजार 100 रुपए प्रति किलो रही. रूस-यूक्रेन के बीच फिर से गोलाबारी की आशंकाओं पर बाजार नजर बनाए हुए हैं. गतिरोध बढ़ने पर कीमतों में फिर से उछाल आया सकता है.
सोना 24 कैरेट | 53,550 रुपए प्रति दस ग्राम |
सोना जेवराती | 50,300 रुपए प्रति दस ग्राम |
सोना 18 कैरेट | 42,000 रुपए प्रति दस ग्राम |
सोना 14 कैरेट | 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम |
चांदी | 71,100 रुपए प्रति किलो |
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.