Gold-Silver Price Today: शादी के सीजन में सोना- चांदी की दामों में भारी गिरावट, जानें आज के ताजा भाव
Gold-Silver Price Today: शादी सीजन के चलते सोना चांदी के दामों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना- चांदी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं आज 22 november 2022 को भी सोना चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
Gold-Silver Price Today, 22th November: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि सोने और चांदी के दाम चढ़ेंगे, लेकिन खुशखबरी ये है कि शादी के लग्न के पहले दिन यानी 21 November 2022 को सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन जितने दाम चढ़े थे, उतनी ही तेजी से दाम इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दाम गिर गए.
चांदी संभली, सोना कीमतों में गिरावट जारी
सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 800 रुपये प्रति किलो की तेजी
सोना 24 कैरेट 53,800 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 51,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 44,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 35,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर
63 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें
अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग कमजोर रहने से सोना कीमतों में गिरावट
कारोबारी सप्ताह के लगातार दूसरे दिन यानी 22 नवंबर को भी सोना कीमतों में गिरावट रही. सोना चारों सेगमेंट में मंदा रहा. कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. चांदी कीमतों में तेजी का दौर रहा. आज चांदी कीमतों में 800 रुपये प्रति किलो की तेजी रही, चांदी की मांग में भी सुधार देखा गया.
वैवाहिक खरीदी बने रहने से जयपुर सहित प्रदेशभर के सराफा बाजारों में खरीदी का माहौल है
जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 53 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53, 800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 5,200 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी की मांग में सुधार से चमक बढ़ी नजर आई है. कारोबारी सप्ताह की शुरुआत के 24 घंटों में ही चांदी तेज रही. चांदी की कीमतों में आज 800 रुपये प्रति किलो का उछाल रहा. चांदी जयपुर के बाजार में 63,200 रुपये प्रति किलो रही.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार
विजय बैंसला के बाद सचिन पायलट के समर्थन में खड़ा हुआ यह बड़ा शख्स, कहा- CM बनाया जाए