ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने लिए गहलोत सरकार दे रही स्कॉलरशिप, ऐसे करें हासिल
Rajiv Gandhi scholarship Scheme : ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एड्मिशन लेने का सपना देख रहे राजस्थान के सैकड़ों युवाओं के लिए अच्छी खबर है.
Rajiv Gandhi scholarship Scheme : ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एड्मिशन लेने का सपना देख रहे राजस्थान के सैकड़ों युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के स्टूडेंट्स का विदेश की बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना अब सच हो सकेगा. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 65 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है.
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत राजस्थान के 200 छात्र हर साल विदेश की बड़ी यूनिवर्सिटी में जा कर निशुल्क पढ़ सकते हैं. विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में निःशुल्क शिक्षा के लिए सीएम गहलोत ने साल 20 अगस्त 2021 में इस योजना की शुरुआत की थी.
किन यूनिवर्सिटी में मिला एड्मिशन
इस योजना में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी सहित विश्व की टॉप 150 यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट में पढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।
पढ़ने के लिए कौन जा सकेगा विदेश
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 8 लाख रुपये से कम पारिवारिक आय वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि इसमें 25 लाख रुपये तक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसमें लड़कियों के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई हैं। योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
ऐसे करें आवेदन
इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले जाएं आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर
वेबसाइट के होम पेज पर “राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस स्कीम-2022” लिंक पर करें क्लिक
फिर राजीव गांधी स्कॉलरशिप लिंक पर जाएं और करें आवेदन
रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएं
मांगी गई जरूरी जानकारी देकर आवेदन पत्र भरें
ये भी पढ़ें..
श्रीगंगानगर में सरहद पर बीएसएफ का विशेष सर्च अभियान, अनूपगढ़ में तस्करी रोकने की कवायद तेज
राजस्थान के सबसे बड़े यूट्यूबर को सांप ने डसा, मौत से लड़ रहा जंग, 22 साल की उम्र में कमाए इतने करोड़