विकास कार्यों का जायजा लेने मुख्य सूचना आयुक्त से मिले राज्यपाल, कार्यों में तेजी लाने की प्रशंसा
जयपुर में शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनहित में हो रहे विकास कार्यों के लिए राजभवन में मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता से मुलाकात की.
Jaipur: जयपुर में शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनहित में हो रहे विकास कार्यों के लिए राजभवन में मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता से मुलाकात की. उन्होंने सूचना आयुक्त से प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की. वहीं मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता ने भी प्रत्येक विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.
यह भी पढ़ें- बीजेपी की बैठक के दौरान हमला,ओम माथुर बोले- कांग्रेस ने दिखाया अपना चरित्र
इस पर राज्यपाल मिश्र ने सूचना आयोग की ओर से लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटारे, विशिष्ट कैम्प लगाकर आम जन को राहत प्रदान करने के निर्णयों की सराहना की. साथ ही मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी.गुप्ता ने बताया कि, राज्य सूचना आयोग के जरिए विशिष्ट अदालत शिविरों में सूचना से जुड़े प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने की प्रक्रिया जारी है.
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि, अतिरिक्त कोर्ट लगाने के साथ राज्य सूचना आयोग ने न्यायालय संबंधी डाक जैसे नोटिस, समन और निर्णय आदि संबंधित व्यक्ति को स्पीड पोस्ट से भिजवाने की भी पहल की है. जन हित में आयोग परिसर में विशिष्ट अदालत शिविर भी लगाए जा रहे हैं. आयोग के जरिए ऑनलाइन शिकायत लेने की व्यवस्था भी विशेष रूप से प्रारम्भ की गई है.
इससे आमजन को बेहद राहत मिल रही है. आयोग को हर महीने 1 हजार से ज्यादा अपील और शिकायतें मिल रही हैं. जिसका आयोग प्रतिमाह 1675 मामलों का निस्तारण कर रहा है. इस मुलाकात में मुख्य सूचना आयुक्त गुप्ता के साथ सूचना आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद बरवार, लक्ष्मण सिंह राठौड एवं शीतल धनखड़ से भी राज्यपाल ने मुलाकात की.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें