jaipur News:  शुक्रवार को राजधानी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र से आए प्रतिभाशाली छात्राओं से मुलाकात की.  राज्यपाल मिश्र ने सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली इन  छात्राओं  से संवाद कर इनका उत्साह बढ़ाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर मिश्र ने कहा कि प्रतिभाशाली  छात्राओं  को उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित करना समाज की जिम्मेदारी है. अगरअपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यवस्थित ढंग से परिश्रम किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने शारीरिक व्यायाम और खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए  छात्राओं  को प्रेरित करते हुए कहा कि अकादमिक श्रेष्ठता के साथ शारीरिक फिटनेस भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत आवश्यक है.


इस मौके पर विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया कि  उनकी बेटियों के आग्रह पर ही उन्होंने चालीस साल बाद फिर से शिक्षा प्राप्त करना शुरू किया और दसवीं, बारहवीं की परीक्षा पास करते हुए स्नातक की पढ़ाई तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह गत कई वर्षों से प्रतिभाशाली बालिकाओं का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें हवाई यात्रा करवा रहे हैं.
संविधान पार्क का अवलोकन किया.


संविधान उद्यान आमजन के लिए खुलने के बाद शुक्रवार को इन प्रतिभाशाली बालिकाओं और अन्य लोगों ने संविधान उद्यान का भ्रमण कर भारतीय संविधान की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली. लोगों ने संविधान उद्यान में प्रदर्शित कला-रूपों का अवलोकन कर संविधान की संस्कृति, मूल भावना और आदर्शों को समझा. संविधान उद्यान में प्रदर्शित प्रतिमाओं के सामने लोगों ने छाया चित्र भी खिंचवाए.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए