Jaipur: राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढा के कल आए बयान पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने नाराजगी जाहिर की है साथ ही पार्टी के सभी नेता-पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सार्वजनिक तौर पर इस तरह की टिप्पणियां ना करें.
गौरतलब है कि कल गुढा ने कहा था कि हम लोग कांग्रेस कल्चर में सेट नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ भी टिप्पणी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुढा को आलाकमान और मुख्यमंत्री ने मंत्री बनाया है लेकिन उनसे इस तरह की अपेक्षा नहीं की जाती कि वे इस तरह की टिप्पणी करें. डोटासरा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी पूरी तरह गलत है और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में पार्टी का कोई भी नेता इस तरह की टिप्पणी नहीं करेगा.


यह भी पढ़ें - Bassi: पत्नी से हुआ झगड़ा, तो दबा दिया गला, रची बचने की झूठी कहानी


राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चाहे राजेंद्र गुढ़ा जैसे वरिष्ठ मंत्री हों या फिर कोई अन्य मंत्री या खुद मेरे पदाधिकारी हों, किसी को भी सार्वजनिक रूप से मंत्रियों या अन्य कांग्रेस के नेताओं पर सवाल नहीं खड़े करने चाहिए. डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री के बनाए हुए मंत्री हैं. हम उनका आदर करते हैं लेकिन उनसे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि वह इस तरीके की बात करें.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.