Jaipur: प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration with cities campaigns) के तहत सालों से पट्टों का इंतजार कर रहे लोगों को अभियान के तहत पट्टे जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में ग्राम बाढ़ देवरी मानसरोवर निवासी केसरी देवी के लिये सोमवार का दिन सौगात लेकर आया. पिछले 20 वर्षो से पट्टे का इंतजार कर रही केसरी देवी को घर बैठे पट्टा प्राप्त हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई IAS टीना डाबी, सांता अवतार हुआ Viral


उपायुक्त मानसरोवर जोन हेमाराम चौधरी ने बताया कि केसरी देवी के पुत्र ने अपनी माता के नाम पट्टा जारी करने के लिये आवेदन किया था, जिस पर कार्यवाही करते हुये जोन द्वारा पट्टा जारी किया गया. प्रार्थी केसरी देवी के बारे में पता चला कि 90 वर्ष की उम्र होने के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ है. उसके बाद नगर निगम के अधिकारी केसरी देवी के घर जाकर उन्हें उनके आशियाने का पट्टा सुपुर्द किया.


यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: निवेशकों की मदद से सोना चमका, चांदी कीमतों में गिरावट


केसरी देवी के पुत्र रामसहाय ने बताया कि मेरी एवं मेरे परिवार की इच्छा थी कि घर का पट्टा मां के नाम से जारी हो. इसलिये पात्र होने के बावजूद मैने मां के नाम से पट्टे के लिये आवेदन किया. पिछले 20 वर्षो से जिस पट्टे की मांग हम कर रहे थे सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान से वह हमें कुछ ही दिनों में मिल गया. उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार राज्य सरकार और नगर निगम ग्रेटर जयपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते है कि 90 वर्षीय मेरी माता के नाम पट्टा जारी करके उन्होंने मेरी मां और परिवार का सपना पूरा किया.