COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर: महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों की नाराजगी और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधे जाने पर कटारिया ने पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि अगर सरकार के अंदर रहने वाले लोग नाराज होकर खुद ही भाग रहे हैं, तो उसका इलाज बीजेपी के पास नहीं है. कटारिया ने कहा कि अगर राजनीतिक अस्थिरता के समय राजस्थान कांग्रेस में भी नेता दो अलग-अलग खेमों में बंद हुए थे तो उसमें बीजेपी क्या कर सकती है.


कटारिया ने कहा कि उनके कहने से तो कांग्रेस के नेता अलग-अलग खेमों में जाकर कमरों में बंद हुए नहीं थे. कटारिया ने कहा कि अगर उनकी पार्टी में टूटन होती है और उसका फायदा सामने वाला उठाता है तो इसमें दूसरे किसी की क्या गलती है. नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस को नेस्तनाबूद कर दिया और अब कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है. इसलिए कांग्रेस के नेताओं में छटपटाहट है.


मुख्यमंत्री राजस्थान में भी विधायकों को खरीदे जाने की बात करते हैं- कटारिया


बीजेपी के केंद्रीय नेताओं पर मुख्यमंत्री के आरोपों के बाद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान में भी विधायकों को खरीदे जाने की बात करते हैं. इस मामले में सरकार के मुख्य सचेतक ने मुकदमा भी दर्ज कराया था.  इस मामले में सरकार को केस वापस लेने की जरूरत क्या पड़ी. अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो केस को आगे बढ़ाकर सरकार जांच कराती. उसे वापस क्यों ले लिया गया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास साक्ष्य थे,तो ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सिर्फ शब्दों के व्यापार से किसी पर आरोप लगाने का फायदा नहीं है. कटारिया ने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री के आरोपों में दम है, तो वे कार्रवाई करें.