Horoscope : वैदिक गणित के अनुसार 22 अप्रैल को गुरु ग्रह, मीन राशि से निकलकर मंगल की राशि, मेष में गोचर करेंगे और 1 मई 2024 तक इसी राशि में रहेंगे. मेष राशि में गोचर के बाद गुरु 4 सितंबर से वक्री होंगे और फिर से 31 दिसबंर को मार्गी हो जाएंगे. 22 अप्रैल को अस्त गुरु का राशि परिवर्तन होगा. 31 मार्च 2023 को अस्त होकर फिर गुरु ग्रह, 30 अप्रैल को उदय होंगे और इसी बीच वे 22 अप्रैल को राशि परिवर्तन कर लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु ग्रह या बृहस्पति ग्रह को संतान,ज्ञान,शिक्षा और दान-पुण्य में वृद्धि का कारक माना जाता है. बृहस्पति ग्रह, विशाखा, पुनर्वसु, और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी भी है और 12 साल के बाद मेष राशि में एंट्री लेने वाले हैं. जिसका सभी राशियों पर असर दिखेगा. 


मेष राशि (Aries)
काम का बोझ बढ़ने वाला है.
जल्दबाजी में अपना नुकसान कर सकते हैं.
परिवार का पूरा साथ मिलेगा.
धन संचय की कोशिश करें.
अपने टॉर्गेट पर ध्यान केंद्रित करें.


वृषभ राशि (Taurus)
नये कार्यों की शुरूआत होगी.
सभी के साथ मीठी वाणी बोलें.
बचत के बारें में सोच कर चलें.
आने वाला समय से सभी अटके काम पूरे हों जाएंगे.


मिथुन राशि (Gemini)
11वें स्थान पर गुरु का गोचर होगा.
आय में वृद्धि के होगी.
अच्छे फलों की प्राप्ति होगी.
मिथुन राशि वालों के लिए ये परिवर्तन लाभकारी रहेगा.


कर्क राशि (Cancer)
गुरु का गोचर मिलाजुला फलदायी रहेगा. 
व्यस्त कार्यों में बिजी रहेंगे.
प्रेम संबंध मजबूत होगा. 
यात्रा के योग बन रहे हैं. 
करियर में नई-नई संभावनाएं बनेंगी.


सिंह राशि (Leo)
गुरु का गोचर सिंह राशि वालों के लिए फायदेमंद होगा. 
अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
गुरु नौंवे भाव में गोचर करेंगे, जोकि गुरु का अपना भाव है.
इसी भाव में गुरु प्रबल होते हैं.
ये समय आपके लिये शुभ रहेगा.


कन्या राशि (Virgo)
निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा.
बिजनेस या किसी प्रोजेक्ट के लिए नये योजनाएं लागू करेंगे.
प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा.


तुला राशि (Libra)
करियर में ग्रोथ होगी.
खानपान पर ध्यान दें तो सेहत बढ़िया रहेगी.
शुभ फल मिलेंगे.
आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी.
7वें भाव में गुरु का गोचर शुभफलदायी होगा


वृश्चिक राशि (Scorpio)
करियर में ऊंचाई आएगी.
लेकिन काम की अधिकता होगी.
घर और ऑफिस में संतुलन बनाये रखें.
पारिवारिक जीवन में थोड़ा समय जीवनसाथी को दें.


धनु राशि (Sagittarius)
तरक्की करेंगे और अटके काम पूरे होंगे.
व्यवहार में सकारात्मकता आएगी.
4 सिंतबर के बाद समय और शुभ होगा.
गुरु का गोचर 5वें भाव में होगा.


मकर राशि (Capricorn)
अधिकारी आपसे खुश होंगे.
दोस्तों का साथ मिलेगा.
तय समय पर काम पूरा होगा.
पूरी एकाग्रता से अपने काम पर ध्यान दें.


कुंभ राशि (Aquarius)
पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी.
धन संचय करने का समय हैं.
आर्थिक स्थिति पर नजर रखें.
खर्च ज्यादा हो सकता है.
जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.


मीन राशि (Pisces)
गुरु की दृष्टि दूसरे भाव में होने से शुभ परिणाम मिलेंगे.
भाग्य का साथ मिलेगा.
सभी कार्य सफल होंगे.
कर्ज खत्म होगा.
सभी शुत्र पराजित होंगे.