RLP Candidate List : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी एक और सूची की जारी कर दी. आरएलपी ने 7 सीटों पर उतारे हैं. आरएलपी ने 7 प्रत्याशियों की सूची घोषित सूची में लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, बिलाड़ा से जगदीश कडेला,लूणी से बद्रीलाल प्रजापत, डूंगरगढ़ से डॉ. विदेक माचरा, पीलीबंगा से सुनिल नायक (क्रांति), अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारिया, अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी को मैदान में उतारा है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशियों की राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज ही अपनी चौथी कंडीडेट की सूची जारी की थी. इस  जारी लिस्ट में उन कंडीडेट को शामिल  किया जो कांग्रेस, बीजेपी और बसपा से बगावत कर चुके और बागी बन गये हैं. इसमें तीन अनुसूचित जाति, एक बिश्नोई, एक गुर्जर और एक मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं.