RLP ने एक और सूची की जारी, 7 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई को दिया टिकट
RLP Candidate List : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी एक और सूची की जारी कर दी. आरएलपी ने 7 सीटों पर उतारे हैं.
RLP Candidate List : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी एक और सूची की जारी कर दी. आरएलपी ने 7 सीटों पर उतारे हैं. आरएलपी ने 7 प्रत्याशियों की सूची घोषित सूची में लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, बिलाड़ा से जगदीश कडेला,लूणी से बद्रीलाल प्रजापत, डूंगरगढ़ से डॉ. विदेक माचरा, पीलीबंगा से सुनिल नायक (क्रांति), अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारिया, अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी को मैदान में उतारा है.
बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशियों की राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज ही अपनी चौथी कंडीडेट की सूची जारी की थी. इस जारी लिस्ट में उन कंडीडेट को शामिल किया जो कांग्रेस, बीजेपी और बसपा से बगावत कर चुके और बागी बन गये हैं. इसमें तीन अनुसूचित जाति, एक बिश्नोई, एक गुर्जर और एक मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं.