Ram Navami 2023 Wishes: राम नवमी हर साल चैत्र मास की शुक्‍ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है. यह हिंदूओं का बहुत ही शुभ पर्व माना जाता है. राम नवमी का पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन श्री राम भगवान का जन्म हुआ था. तभी से ये त्यौहार देश भर में मनाया जाता हैं. इस दिन भक्त भगवान श्री राम जी के दर्शन करते हैं. इस दिन लोग अपने घरों पर पूजा के बाद ध्वजा लगाते है. इस दिन मंदिरों में कई तरह के आयोजन होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन लोग सगे संबंधियों मित्रों को सोशल मीडिया पर राम नवमी की बधाई के संदेश देने के लिए सुबह से ही नये नये मैसेज भेजना शुरू कर देते हैं. इस सामनवमी पर आप भी अपनों को शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें राम नवमी की ढेरों बधाई दे सकते हैं. साथ ही आप यहां से इन संदेशों को व्हॉट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं. 


ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है...


ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है.
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई


जिनका नाम राम है


जिनका नाम राम है
अयोध्या जिनका धाम है.
ऐसे रघुनंदन को
हमारा दिल से प्रणाम है.
राम नवमी की शुभकामनाएं !


राम जी की ज्योति से नूर मिला है...


राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरूर मिला है.
जो व्यक्ति गया श्री राम जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर पाकर लौटा है.
हैप्पी राम नवमी !


राम नवमी के शुभ अवसर पर
आप और आपके परिवार के सभी सदस्यों पर
श्री राम जी की कृपा सदा बनी रहे
उनका आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे
यही हमारी दिल से कामना है.
राम नवमी की ढेरों बधाई!


राम जी की सवारी, निकली है सज-धज के...


राम जी की सवारी, निकली है सज-धज के
राम जी की लीला है बेहद न्यारी-न्यारी
श्री राम का नाम है सदा सुखदायी और हितकारी
आप सभी को हैप्पी राम नवमी !


भगवान श्री राम तो हर घर में हैं...


भगवान श्री राम तो हर घर में हैं
राम जी तो हर आंगन में हैं.
जो व्यक्ति अपने मन से रावण को निकाले
राम उसके ही मन में हैं.
राम नवमी की हार्दिक बधाई


ये भी पढ़ें- Jaipur News: दुर्गाष्टमी पर मंदिरों में दिखा आस्था का सैलाब, लोगों में खुशी का माहौल


राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं...


राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं. 
राम नवमी की हार्दिक बधाई


क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है...


क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है.
जो भरत, शत्रुघ्‍न, लक्ष्मण के भ्राता हैं.
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं.
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई


गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते...


गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम.
भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम.
राम नवमी की हार्दिक बधाई


निकली है सज धज के राम जी की सवारी...


निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
राम नवमी की हार्दिक बधाई