Jaipur: जयपुर के दूदू सहित साखून, पडासौली, साली, नानण, गागरडू, हरसौली व दांतरी में ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया गया. बकरीद पर्व पर रविवार सुबह ईदगाहो में सामुहिक नमाज़ अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन चैन, आपसी भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. इस दौरान दूदू उपखंड मुखयालय पर बकरीद की मुख्य सामुहिक नमाज़ सुबह 8 बजे तालाब की पाल पर स्थित ईदगाह में अदा की गई, दूदू जामा मस्जिद के इमाम नौशाद अहमद ने नमाज़ अदा करवाई.नमाज़ अदा करने के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशी का ईजहार किया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के घरों में कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हुआ, जो तीन दिन तक चलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में चल रही सामाजिक  सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटनाओं से आहत, समाज के लोगों सजदे में सिर झुका कर अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही ऐसे लोग जो सामाजिक सौहार्द को खराब करने का काम कर रहे है, उनके लिए खुदा से सजा मांगी.ईद के पर्व पर पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही. सुरक्षा व्यवस्था की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, सीओ अशोक चौहान, दूदू थाना अधिकारी संभालते नजर आए. साथ ही नमाज अदा होने के बाद लोगों से घर जाने की पुलिस कि ओर से अपील की गयी.


Reporter - Amit Yadav


यह भी पढे़ं- लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.