Jhunjhunu: झुंझुनूं में सीकर और नवलगढ़ सीमा पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. हादसे में अनियंत्रित बोलेरो कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: दिवाली के साथ ही अचानक बढ़ी सर्दी, तापमान में गिरावट की गई दर्ज


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवलगढ़ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और दोनों शव को नवलगढ़ की मोर्चरी में रखवाया. दोनों मृतक युवकों की शिनाख्त हो गई है, एक युवक डूंडलोद के वार्ड नंबर 16 निवासी भरत और दूसरे की नवलगढ़ निवासी मोहम्मद शहजाद के रूप में शिनाख्त हुई. दोनों युवक सीकर में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे. आज भी कपड़े बेचकर बाइक से दोनों युवक सीकर की तरफ से अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. बोलेरो गाड़ी सीकर के सूचना जनसंपर्क कार्यालय में कॉन्ट्रैक्ट पर लगी हुई है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.


Report-Sandeep Kedia