Holi 2023 Date : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली मनायी जाती है. दो दिन के इस त्योहार में, पहले दिन होलिका दहन तो दूसरे दिन रंगों से खेला जाता है. जिसे छोटी और बड़ी होली कहा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौराणिक कथाओं के अनुसार होली की शुरुआत हिरण्यकश्यप की बहन होलिका के अग्नि दहन से हुई. तब से होलिका दहन और अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है.


होली 2023 कब है (Holi 2023 Date )
हिंदू पंचाग के अनुसार इसबार साल 2023 में होलिका दहन 7 मार्च को होगा. वहीं 8 मार्च के दिन होली खेली जाएगी. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7 मार्च को शाम 6.31 मिनट से 8.58 मिट तक है. ये दौरान होलिका दहन सबसे शुभ रहेगा.


होली के दिन करें ये उपाय( Holi Totka)


  1. होली की रात “ॐ नमो धनदाय स्वाहा” का जप करने से घर परिवार में धन में वृद्धि होती है.

  2. 21 गोमती चक्र को होलिका दहन की रात शिवलिंग पर चढ़ाने से बिजनेस में फायदा होता है.

  3. कर्ज से मुक्ति के लिए होली के दिन नृसिंह स्तोत्र का पाठ करें.

  4. जल्द विवाह के लिए पान के पत्ते पर साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर होली के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं और बिना पीछे देखें..होली के दिन के बाद से 21 दिन तक ये ही उपाय करें.

  5. बुरी नजर से बचाव के लिए गाय के गोबर में जौ, अलसी,कुश मिलाकर उपला बनाएं और घर में मुख्य द्वार होली के दिन लटका दें. या फिर होलिका दहन की राख को घर के चारों तरफ छिड़क दें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है.)