Happy Chhoti Holi Wishes In Hindi: रंगों का त्योहार होली  25 मार्च, सोमवार को  पूरे भारतवर्ष में पूरे जश्न के साथ मनाया जाएगा. लेकिन, उससे ठीक एक दिन पहले  फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर पूरे दिन भर भद्रा होने लगने के कारण होलिका दहन किया जाता है, जो इस बार  24 मार्च को रात में किया जाएगा. होलिका दहन पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को खास संदेश भेजकर होलिका दहन की  शुभकामनाएं भेज सकते हैं. नीचे पढ़ें होलिका दहन के संदेश. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अच्‍छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है.


. साल भर के बाद हमारे दुखो को जलाने आई है
देखो होलिका दहन की शुभ घड़ी आज आई है
होलिका दहन की ढेरों शुभकामनाएं।


 यह पर्व आपके जीवन से सभी नकारात्मकता,
क्रूरता को दूर करे और सकारात्मकता
और जीवन की बेहतर समझ लाए।


आइए मिलकर हम सभी
होलिका की आग में जला दें
अपने मन की सारी बुराइयां.
आप सभी को होलिका दहन की शुभकामनाएं…


रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


आपके जीवन के सारे कष्ट होलिका दहन
में जलकर राख हो जाएं और आपके जीवन
में खुशियां ही खुशियां हों
होलिका दहन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं


चांद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार,
धूप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार,
दिन आपका गुजरे अच्छा; करते है दुआ हजार,
भेज रहे हैं आपको इस संदेश के जरिए ढेर सारा


होली जली है बुराई के रूप में,
बचे हैं प्रह्लाद सच्चाई के रूप में,
खुश रहें आप दुनिया में हमेशा ,
होलिका दहन पर यही है कामना।


हे प्रभु आप रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइयां सदा सबके जीवन से,
होलिका दहन पर यही कामना मेरी,
सुख-शांति हो मेरे देश के कण-कण में