Horoscope 02 March : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज गुरुवार का दिन श्रीविष्णु को समर्पित है. आज के दिन मेष राशि वालों को नौकरी मिल सकती है तो वहीं सिंह राशि वालों की जिंदगी में किसी नए की एंट्री हो सकती है और शादी का प्रस्ताव मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today) : आज जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. परेशानियों से छुटकारा होगा.  जिदंगी में बदलाव आएगा.  अविवाहितों के लिये रिश्ते आ सकते हैं.


पूरे साल 12 बार सूर्य का राशि परिवर्तन, अभी शनि और बुध के साथ बना विशेष योग, इन राशियों की बंपर कमाई

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today) : आज किसी पुराने और खास दोस्त के साथ मुलाकात हो सकती है, और बढ़िया समय बिता सकते हैं. आज परिवार के लोगों के साथ भी दिन अच्छा रहेगा.


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today) : आज किसी को अपने मन की बात कहेंगे. मन खुश रहेगा. नौकरीपेशा का प्रमोशन संभव है. कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है.


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today) : लाइफ पार्टनर के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताएंगे. आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. मन भी खुश रहेगा.


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today) : शादी में आ रही अड़चन दूर होगी. लव लाइफ बेहतर रहेगी. शादीशुदा लोगों का रिश्ता मजबूत होगा. ज्यादा जिम्मेदारी से थोड़ा परेशान हो सकते हैं.


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today) : दोस्तों के साथ घूमने का प्लान होगा. परीक्षा की तैयारी में लगे रहेंगे. सफलता मिलेगी. लव लाइफ भी बेहतर होगी.


तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today) : दिन बढ़िया गुजरेगा. घर में खुशियां आने से मन खुश रहेगा. आज लाइफ पार्टनर के साथ कुछ पल बिताएंगे. मन को शांति मिलेगी.

इस चैत्र नवरात्र इन चार राशियों पर मां दुर्गा की असीम कृपा, खूब बरसेगा सोना  


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today) : लंबी यात्रा का प्लान कर सकते है. घर पर कोई मेहमान आ सकता है. कार्यक्षेत्र में दिन सामान्य रहेगा. अटके काम बनेंगे.


धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Horoscope Today) : अटके काम पूरे होंगे. कानूनी मामलों को निपटारा होगा. आज का दिन बेहतर साबित होगा. तनाव कम रहेगा.


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today) : नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन बेहतर है. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं. परिवार के साथ खुशी सांझा करेंगे.


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today) : कहीं रूपए फंसे हैं तो आज मिल सकते हैं. अपनी व्यस्त दिनचर्चा में थोड़ा टाइम खुद के लिए भी निकालें. घर से बाहर नौकरी कर रहे लोग परिवार से मिलने पहुंच सकते हैं.


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today) : तनाव भरा दिन हो सकता है. धैर्य बनाये रखें. वाणी मधुर रखें. लाइफ पार्टनर को समय दें वरना रिश्ते में दरार पड़ सकती है.


शुक्र, गोचर के बाद 25 दिन तक कर रहे इन राशियों का भला, जानें क्या आप हैं शामिल


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )