Horoscope 12 March 2023 : रविवार (sunday)का दिन सूर्य देव (sun)को समर्पित होता है. आज सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है. आज के दिन  जहां मेष (aries)राशि के यात्रा के योग बन रहे हैं तो वहीं वृष(taurus) को धनलाभ हो सकता है. चलिए जानते हैं सभी 12 राशियों(zodiac sign) का हाल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि (Aries)
दिन बढ़िया रहेगा.
कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.
यात्रा के योग बन रहे हैं.
भविष्य के लिए योजनाएं बना सकते हैं.
सरकारी कामों को लेकर फायदा मिलेगा 
करियर में सफलता मिलेगी.
वाहन  चलाते वक्त सावधान रहें.
मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.


वृषभ राशि (Taurus)
बिजनेस में मन मुताबिक फायदा होगा.
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
थोड़ी खरीददारी करेंगे.
आपकी लोग तारीफ करेंगे.
नौकरी में परिवर्तन संभव है.
धनलाभ हो सकता है.
बात करते हुए वाणी पर ध्यान दें.


मिथुन राशि (Gemini)
बिजनेस में फायदा होगा.
लेकिन भविष्य की योजनाओं को किसी को ना बताएं.
लव लाइफ बेहतर होगी.
लव पार्टनर के साथ रोमांटिक होंगे.
धार्मिक कार्यों में वक्त बीतेगा.
नौकरी की तलाश थी तो आज पूरी होगी.
कोई गिफ्ट मिल सकता है.
संतान से मां बाप खुश रहेगे.


कर्क राशि (Cancer)
नौकरी में प्रमोशन पक्का है.
आय भी बढ़ेगी और पद भी  बढ़ेगा.
संतान की तरफ से खुशखबरी मिलेगी.
प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी.
मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी.
भाई बहनों का सहयोग मिलेगा.
झूठ से नुकसान होगा.
कोई मेहमान घर आ सकता है.


सिंह राशि (Leo)
नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
कुछ बड़े लोगों से मिलने का मौका मिलेगा.
जो शादीशुदा है उसका दिन अच्छा रहेगा.
जो अविवाहित हैं उसको जॉब का ऑफर मिल सकता है.
पिता के पैर छूकर घर से बाहर निकले.
सीनियर की मदद से काम बनेंगे.


कन्या राशि (Virgo)
बिजनेस कर रहे जातकों के लिए बढ़िया दिन है.
आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे.
रुके काम पूरे होंगे.
नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
मेहनत का फायदा मिलेगा.
नयी गाड़ी खरीद सकते हैं.
धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.


तुला राशि (Libra)
पुराने दोस्त से मुलाकात होगी.
कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी.
घूमने फिरने जा सकते हैं.
रुका धन मिल सकता है.
लोक चुका पाएंगे.
नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा.
लव पार्टनर के साथ रोमाटिक डिनर पर जाएंगे.
जीवनसाथी को सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा
सेहत में सुधार दिखेगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. 
बिजनेस में फायदा होगा.
 आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 
छोटे व्यापारियों को ज्यादा लाभ नहीं होगा.
प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं तो फायदा होगा.
पुराने निवेश का फायदा होगा.
अनचाहे मेहमान घर आ सकते हैं.
जीवनसाथी के लिए नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.


धनु राशि (Sagittarius)
परिवार का सहयोग मिलेगा.
धन के संचय से भविष्य में फायदा होगा.
सुखद समाचार हो सकता है.
अविवाहितों की शादी हो सकती है.
लव लाइफ अच्छी रहेगी.
परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहेगा.
वाद विवाद से बचें.
करियर के बारे में सोचेंगे.
आत्मविश्नास बना रहेगा.


मकर राशि (Capricorn)
नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है.
मनचाहा ट्रांसफर भी हो सकता है.
धार्मिक यात्रा के योग हैं.
किसी दूसरे के विवाद में ना पड़े.
बेकार के लोगों के साथ समय ना खराब करैं.
ऑनलाइन काम करने वालों को फायदा  होगा.
परिवार में खुशियां रहेंगी.


कुंभ राशि (Aquarius)
रुके प्रोजेक्ट पूरे होगें.
मन खुश रहेगा.
परिवार का सहयोग रहेगा.
रुका धन मिल सकता है.
कार्यक्षेत्र में लोग गंभीरता से आपको सुनेंगे.
मीठी बोली का फायदा होगा.
बेरोजगारों के लिए दिन अच्छा रहेगा.
नई गाड़ी की खरीद हो सकती है.


मीन राशि (Pisces)
रुका काम पूरा होगा और गुड न्यूज सुन सकेंगे.
प्रोपर्टी खरीद का मन होगा.
मन को शांति मिलेगी.
लव लाइफ बेहतर रहेगी.
धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनेगी.
ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)


 


सूर्य चमकाने आ रहे तीन राशियों का भाग्य, हो जाओ तैयार होगी गुड न्यूज की बौछार लॉटरी लगने से पहले मिलते हैं ये शुभ संकेत, क्या आपको दिखें ?


अगले सोमवार से अपने ईगो को जेब में डालकर करें काम, मंगल करा सकते हैं नुकसान


शनिदेव की छाया से उनके गुरु भी नहीं बच पाएं थे, जानें रोचक कहानी