Horoscope 28 February : आज  मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. आज हनुमान जी की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट छू मंतर हो जाते हैं. आज के राशिफल में वृषभ राशि वालों के लिए गुड न्यूज तो फिर मिथुन के लिए धनलाभ है. चलिए जानतें है आपकी राशि के लिए आज क्या खास है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries Horoscope Today)
धनलाभ हो सकता है.
धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
नौकरी भी लग सकती है.
आज मन खुश रहेगा.
काम को कल पर ना डालें.


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today)
कोई गुड न्यूज इंतजार में हैं.
परिवार सुख शांति रहेगी.
बिजनेस में निवेश का फायदा होगा.
कोई अहम फैसला लेंगे.
जीवन में प्रेम बना रहेगा.


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today)
दिन अच्छा रहेगा.
मानसिक रूप से शांत रहेंगे.
जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.
आलस्य से नुकसान हो सकता है.
मन मुताबिक काम करेंगे.


22 महीने बाद मंगल बदलेंगे चाल, मार्च में तीन राशियां होंगी मालामाल
 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today)
धनलाभ हो सकता है.
मन में शांति रहेगी.
सेहत अच्छी रहेगी.
गुड न्यूज मिल सकती है.
बिजनेज से जुड़ी यात्रा कर सकते हैं.


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today)
पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.
परिवार में नाराजगी दिख सकती है.
नौकरी ढूंढ रहें लोगों को अभी और इंतजार करना होगा.
अच्छी नौकरी जल्द मिलेगी.
कोई मदद मांग सकता है.


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today)
सेहत का ध्यान रखें.
बिजनेस में नुकसान हो सकता है.
कोई मेहमान घर आ सकता है.
परिवार में सुख शांति रहेगी.
बाहर का खाना खाने से बचें.


तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today)
थोड़ा आराम जरूरी है.
सेहत का ध्यान रखें.
जीवनसाथी के साथ क्वालिटी समय बिताएंगे.
किसी ट्रिप पर जा सकते हैं.
लव लाइफ बेहतर होगी.


March Horoscope 2023 : मार्च में 5 ग्रहों की बदलेगी चाल, 31 मार्च तक 5 राशियों की बल्ले-बल्ले

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
वैवाहिक जीवन में सावधान रहें कोई काम भर सकता है.
आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
बीमारी से छुटकारा मिल सकता है.
सेहत में सुधार होगा.
मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन घर में होगा.


धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Horoscope Today)
आज कोई दोहफा दे सकता है.
दोस्तों के साथ वक्त बिता सकते हैं.
बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं.
लाइफ पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा.
लेकिन कीमती सामान खो सकता है संभाल कर रखें.


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
परिवार के साथ वक्त बीतेगा.
मां की तरफ से धन लाभ होगा.
आर्थिक मदद भी मिल सकती है.
परिवार में किसी से झगड़ा हो सकता है.
समझदारी के साथ आज का दिन निकालें.


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
लव लाइफ में आज झगड़ा हो सकता है.
नौकरी में तरक्की होगी.
समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
दिन खुशियों से भरा रहेगा.
निवेश के लिए दिन सही नहीं है.


साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के जीवन में लाने जा रहा है परेशानी
 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today)
सेहत में सुधार होगा.
गुड न्यूज मिल सकती है.
अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
लाइफ पार्टनर का साथ मिलेगा.
ज्यादा धार्मिक महसूस करेंगे.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारिते है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )


3 मार्च को किया ये उपाय तो होगी चट मंगनी पट ब्याह, आजमा कर देंखे