Jaipur: भीषण सड़क हादसे में बस चालक की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल
सभी घायलों को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल (BDM Hospital) में भर्ती कराया गया है.
Jaipur: प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अलसुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसे में रोडवेज चालक की मौत हो गई. वहीं, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक रोडवेज में सवार यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के बाद सूचना पर प्रागपुरा थाना पुलिस व NHAI हाइवे टीम एम्बुलेंस (Ambulance) मौके पर पहुंचे, जहां सभी को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से सभी घायलों को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल (BDM Hospital) में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- Alwar पुलिस ने बदमाशों पर कसा शिकंजा, कई वारदातों का किया खुलासा
दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सवारियों (Passengers) से भरी रोडवेज (Roadways) बस हरिद्वार से अजमेर जा रही थी. प्रागपुरा थाना इलाके के मंगलावाली प्याऊ के पास पहुंचने पर आगे चल रही निजी बस ने ब्रेक लगा दिए, जिससे रोडवेज बस (Roadways bus) उसमें जा घुसी. हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत (Death) हो गई जबकि अन्य 20 सवारियां घायल हो गई है.
यह भी पढ़ें- Meghalaya के राज्यपाल Satyapal Malik का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, दिया बड़ा बयान
सभी यात्रियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सभी यात्रियों का राजकीय बीडीएम अस्प्ताल में इलाज जारी है. हादसे का कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है. चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है या कोई साइड लेते वक्त पूरे मामले पर पुलिस (Jaipur Police) जांच कर रही है.
Report- AMIT YADAV