Jaipur: सोना 24 कैरेट एक बार फिर से 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे है. कीमती धातुओं में गिरावट का ट्रेंड लगातार बना हुआ है. कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन भी कीमती धातुओं में मंदा रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह लंबे समय बाद है कि किसी कारोबारी सप्ताह के पहले तीन दिन में लगातार गिरावट रही हो. सोना और चांदी कीमतों में गिरावट के बाद निवेशक भी दूरी बनाए हुए है. आज सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही.


यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत, इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल!


 


अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी कीमतों में जारी गिरावट का असर जयपुर सराफा बाजार पर भी है. इस सप्ताह सोना कीमतों में 1250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 1450 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है. बड़ी गिरावट और अधिकतर विदेशी बाजारों में निवेशकों के बीच अफरातफरी के बीच कीमती धातुओं में मंदा है. वैवाहिक खरीददारी के बीच घरेलू उपभोक्ताओं को कीमतें कम होने से राहत है.


जयपुर से सराफा बाजार में आज सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. वहीं, चांदी कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली. चांदी की नई मांग नहीं निकलने से मई के बाद जून महीने में भी गिरावट है.


सोना कीमतों में बड़ी गिरावट 
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज आज सोना 24 कैरेट 51,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में बड़ी गिरावट रही. सोना सभी सेगमेंट में 100 रुपये प्रति दस ग्राम मंदा रहा. 
सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. सोना 24 कैरेट 51,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 49,800 रुपये, सोना 18 कैरेट 41,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. चांदी आज 61 हजार 800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही.


यह भी पढे़ं- राजस्थान की इस लड़की ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, वायरल हो जाता है हर वीडियो!


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.