IAF Agniveer Recruitment 2024 : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में भर्ती का सपना देख करे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एयरफोर्स में (अग्निवीर वायु) के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बताया जा रहा है, कि वायुसेना की ओर से 2024 के लिए इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के तहत कुल 3500 से अधिक पद भरे जाने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


नोटिफिकेशन क्या जारी हुए आदेश


भारतीय वायुसेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया की शुरुआत 17 जनवरी 2024 से हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2024 है. इसी तारीख तक उम्मीदवार एग्जाम फीस का भी भुगतान कर सकते हैं. आखिरी तारीख बीतने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बता दें कि इस भर्ती के लिए पुरुषों के साथ ही महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को होगा. 


अग्निवीर वायु के लिए ये होगी पात्रता


साइंस विषयों के लिए


  • गणित, फिजिक्स, अंग्रेजी के साथ 12वीं पास (न्यूनतम 50 फीसदी अंक जरूरी)

  • 50 फीसदी अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

  • फिजिक्स, गणित जैसे दो नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स


फिजिकल 


  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई -  152.5 सेमी 

  • महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाईट -  152 सेमी है

  • उत्तर पूर्व या उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई - 147 सेमी


साइंस के अलावा अन्य सब्जेक्ट के लिए 


  • 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास (अंग्रेजी में न्यूनतम 50 फीसदी अंक जरूरी).


आयु सीमा और आवेदन शुल्क


उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 से पहले और 2 जुलाई 2007 के बाद न हुआ हो.  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 550 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.