किसान के बेटे की मेहनत लाई रंग, प्रहलाद शर्मा बना IAS
जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खवारानीजी निवासी प्रहलाद नारायण शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा का आईएएस में चयन होने के बाद पहली बार घर आगमन पर जगह -जगह स्वागत किया गया.
Jamwa Ramgarh: जयपुर के जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खवारानीजी निवासी प्रहलाद नारायण शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा का आईएएस में चयन होने के बाद पहली बार घर आगमन पर जगह -जगह स्वागत किया गया.
जानकारी के अनुसार, प्रहलाद के आईएएस में चयन होने के बाद घर लौटे तब क्षेत्र में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने माला और साफा पहनाकर सम्मान किया. आईएएस प्रहलाद के गांव पहुंचने पर रैली निकाली गई और मंच पर सत्यनारायण शास्त्री के द्वारा पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया.
इस दौरान हरियाणा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा, बाबूलाल टीलावाला, जगदीश नारायण शर्मा रायपुर, भगवान सहाय शर्मा डांगरवाडा, पूर्व विधायक जमवारामगढ़ जगदीश नारायण मीणा, भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, सरपंच शांति शर्मा, उपसरपंच मुकेश कुमार, भूतपूर्व सरपंच जगदीश शर्मा, पूर्व सरपंच रामजीलाल गील, मुकेश शर्मा राहोरी, जगदीश नोनपुरा, बाबूलाल खटाणा, घनश्याम फौजी नयाबास, सियाराम महाराज पुरा,महेन शर्मा,सुनील खवारानीजी, कमलेश शर्मा कानोता, दूर्गाशंकर उदाला, राम अवतार गढ़, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा सरपुरा,पवन खवारानीजी, मुकेश आदाला, रामबाबू शर्मा खवारानीजी, सहित काफी संख्या में लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा ने कहा कि आईएएस प्रहलाद शर्मा ने समाज का नाम रोशन किया है. इससे समाज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. भाजपा नेता महेंद्र पाल मीना ने बताया कि प्रहलाद शर्मा का आईएएस में चयन होने पर जमवारामगढ़ के लिए गौरव का विषय बताया. बाबूलाल टीलावाला ने बताया कि प्रहलाद का आईएएस बनने पर गांव एवं देश का नाम रोशन हुआ है.
ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करके हौसला अफजाई करना चाहिए. जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि प्रहलाद शर्मा एक किसान का बेटा है उसने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करके क्षेत्र का परचम लहराया है. प्रहलाद के आईएएस में चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग बधाईयां दे रहे हैं.
Reporter- Amit Yadav
यह भी पढ़ेंः मूसेवाला हत्याकांड से ढाई दशक बाद फिर ताजा हुई गुलशन कुमार की हत्या की यादें
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें