राजस्थान न्यूज: IAS शिखर अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. शिखर अग्रवाल मुख्यमंत्री के ACS बने हैं.  1993 बैच के IAS शिखर अग्रवाल CM के अतिरिक्त मुख्य सचिव बने हैं. अब CM के प्रमुख सचिव और ACS की अटकलों पर विराम लग गया है. शिखर अग्रवाल के बैचमेट तन्मय कुमार भी CM प्रमुख सचिव रह चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिखर अग्रवाल के बैचमेट तन्मय कुमार वसुंधरा सरकार में CM के प्रमुख सचिव रह चुके हैं. शिखर अग्रवाल की नियुक्ति से CMO में रफ्तार आएगी. शिखर अग्रवाल फास्ट डिसीजन लेने के लिए जाने जाते है. शिखर अग्रवाल  रिजल्ट ओरिएंटेड और बेस्ट वर्किंग सर्विस डिलीवरी वाले अफसरों में शुमार हैं. पहल अस्थाई तौर पर टी.रविकांत CM के प्रमुख सचिव थे. बता दें कि 18 RAS के तबादले किए गए. 


कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के मुताबिक विवेक कुमार और  जसवंत सिंह को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव लगाया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री का उप सचिव मनोज कुमार  को लगाया है. वहीं जगबीर सिंह को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक की जिम्मेदारी मिली है.


उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह का विशिष्ट सहायक  उम्मेद सिंह को लगाया है.भागवत सिंह को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, संजय सिंह को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा  कालूराम को राजस्व मंत्री हीरा लाल नागर, राजेन्द्र सिंह राठौड़ को उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और बलवंत सिंह को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह के विशिष्ट सचिव लगाया गया है.


वाराम सैनी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा, लक्ष्मीकांत बालोत को भू-प्रबंधन अधिकारी भीलवाड़ा, राजेश सिंह को अतिरिक्त निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, पुरुषोत्तम शर्मा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, सीकर, दे महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर जैसलमेर, अरविंद सारस्वत को अतिरिक्त संभाग आयुक्त, पाली, कैलाश चंद यादव को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर डॉ. विभु कौशिक को अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति उपयोजना मॉनिटरिंग जयपुर, आशीष कुमार शर्मा को अतिरिक्त निदेशक, रीपा जोधपुर, राकेश कुमार गुप्ता को रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, मेघराज सिंह मीणा-उपशासन सचिव, खेल विभाग, प्रतिष्ठा पिलानिया को सीईओ जिला परिषद टोंक, आलोक कुमार सैन को उप सचिव, राज.स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट जयपुर, अशोक कुमार चतुर्थ को रजिस्ट्रार लगाया है.