IAS Success Story: राजस्थान में थप्पड़कांड के बाद मामला गरमाया हुआ है. ऐसे में टोंक कलेक्टर सौम्या झा के साथ बूंदी ज‍िला कलेक्‍टर भी काफी चर्चा में है. जानिए बूंदी कलेक्टर कौन है? जिनके लिए सौम्या झा ने अपना कैडर हिमाचल प्रदेश छोड़ राजस्थान करवाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


टोंक की कलेक्‍टर सौम्‍या झा के पत‍ि अक्षय गोदारा भी आईएएस अफसर हैं, जो बूंदी के कलेक्टर हैं. दोनों की आईएएस कपल राजस्‍थान में तैनात हैं और दोनों ही पहली बार कलेक्टर बने हैं. 



टोंक जिले में ही देवली ​उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदान के वक्त निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था,  इसके बाद समरावता गांव में जमकर हंगाना हुआ. अभी वहां की कलेक्टर सौम्या झा हैं, जिसके चलते वह काफी चर्चा में हैं. इसके साथ ही उनके पति भी सुर्खियों में हैं. 



बता दें कि पिछले 18 दिन में अक्षय गोदारा का तीन बार ट्रांसफर हुआ था, जिसके चलते वह काफी चर्चा में रहे. अक्षय गोदारा को पिछले साल 15 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण से जयपुर हेरिटेज निगम आयुक्‍त लगाया गया था लेकिन तीन दिन बाद ही व‍ाण‍िज्‍य कर व‍िभाग में अत‍िर‍िक्‍त आयुक्‍त लगा दिया था. इसके बाद 2 जून को ट्रांसफर करके कार्मिक विभाग में संयुक्‍त सचिव बनाया गया. ऐसे में मात्र 18 दिन में उनका तीन बार ट्रांसफर हुआ था. 



IAS अक्षय गोदारा राजस्थान के पाली ज‍िले के भाखरीवाला गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने मुंबई आईआईटी से कंप्‍यूटर साइंस में बीटेक किया. इसके बाद पहली बार में ही यूपीएससी पास किया. आईएएस बन उनको राजस्‍थान कैडर मिला. 



वहीं, सौम्या झा बिहार की रहने वाली हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर 58वीं रैंक हासिल की, जो हिमाचल प्रदेश कैडर 2017 बैच की आईएएस हैं. 4 साल पहले सौम्या झा ने कैडर बदला और वह राजस्थान आई. सौम्या झा ने आईएएस अक्षय गोदारा से शादी करने के लिए अपना कैडर बदला था.