Jaipur : सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी (IAS Tina Dabi) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. आईएएस टीना डाबी और आईएएस अतहर अहमद में तलाक (IAS couple Tina Dabi and IAS Athar Khan) हो गया है. फैमिली कोर्ट नंबर 1 ने तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दिए हैं. IAS टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi news) और उनके पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी (IAS Tina Dabi Divorce news) दायर कर दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan के 9 जिलों में दूर होगा पेयजल संकट, सरकार ने दी 50-50 लाख रुपये की मंजूरी


अर्ज़ी (IAS Tina Dabi Divorce case) में कहा गया था कि हम आगे साथ नहीं रह सकते. ऐसे में कोर्ट हमारी शादी को शून्य घोषित करें. मालूम हो कि दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 2018 में दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थींं.


वर्ष 2015 की अखिल भारतीय सेवा टॉप करने वाली टीना डाबी और इसी परीक्षा में दूसरी रैंक पर रहे अतहर आमिर अपनी ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. एक साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने वर्ष 2018 में शादी भी कर ली, लेकिन अब यह आईएएस जोड़ा आपसी सहमति से अलग हो रहा है. टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर की ओर से शहर के पारिवारिक न्यायालय में विवाह विच्छेद की संयुक्त अर्जी पेश कर तलाक की डिक्री (IAS Tina Dabi and IAS Athar Khan Divorce ) जारी करने की गुहार की थी.


यह भी पढ़ें- Jaipur News : आपके घर अवैध पानी का कनेक्शन है तो संभल जाईए, जाना पड़ेगा Jail


बता दें की टीना के पति ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया था. शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहु शब्द भी हटा दिया था.