फिर वायरल हुआ IAS टीना डाबी का सादगी भरा अंदाज, वीडियो देख लोगों ने की तारीफ
IAS Tina Dabi News: वीडियो यूट्यूब रील्स से वायरल हो रहा है. वीडियो में IAS टीना डाबी एक कार्यक्रम में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और बैठे-बैठे सादगीभरे अंदाज में कपड़े ठीक कर रही हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
IAS Tina Dabi News: अक्सर IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है. वह कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो ताबड़तोड़ शेयर हो रहा है और लोग इसे खूब पंसद कर रहे हैं. वीडियो देख लोग टीना डाबी को संस्कारी आईएएस अफसर कह रहे हैं.
यह वीडियो यूट्यूब रील्स से वायरल हो रहा है. वीडियो में IAS टीना डाबी एक कार्यक्रम में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. टीना ने इस दौरान एक सिंपल सा सूट पहन रखा है, जिसमें वे हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. जहां टीना बैठी वहां उनके पीछे कुछ लोग और पुलिस भी दिखाई दे रही है. इसके अलावा वीडियो में टीना के सीने के करीब से कपड़ा ठीक नहीं था, वह उसी को बहुत ही सादगीभरे अंदाज में ठीक करती हैं और ऊपर से चुन्नी ओढ़ लेती हैं.
IAS टीना डाबी को ये अंदाज उनको काफी पंसद आ रहा है. अब तक वीडियो पर 588 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, 13 हजार से ज्यादा लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके है. इन्हीं में एक दर्शक ने लिखा कि ज्ञान और खूबसूरती एक साथ. वहीं, दूसरे ने लिखा कि आप ज्ञान और सुंदरता की साक्षात देवी हैं, लव यू टीना मेम. इसके अलावा भी कई दर्शक ने कई कमेंट करते टीना डाबी की तारीफ की है.
बता दें कि पिछले साल IAS टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे ( Pradeep Gawande IAS 2013) से शादी कर ली थी. वहीं, टीना ने नए साल के पहले दिन अपने पति के साथ इंस्टा डीपी बदली दी, जिसके बाद इनकी ये रोमांटिक फोटो (Romantic Photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.