IAS Story: देश की फेमस आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की तरह कई ऐसी IAS अधिकारी है, जिन्होंने उनकी तरह कड़ी मेहनत कर अपना नाम IAS टॉपर में शामिल कर लिया है. इन्हीं आईएएस में शामिल हरियाणा की अनु कुमारी है, जिन्होंने मेहनत कर अपना सपना पूरा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत की रहने वाली अनु कुमारी (IAS Anu Kumari)  में 2017 की यूपीएससी की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रह अनु कुमारी ने भारत की राजधानी दिल्ली विश्वविद्यालय से फिजिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. वहीं, उन्होंने एमबीए किया और बाद में मुंबई जाकर आईसीआईसी बैंक में नौकरी करने लगी. 


2 साल बच्चे से रही दूर
इसी के चलते साल 2012 में उनकी शादी हो गई. वह दुबारा हरियाणा आ गई और गुरुग्राम में रहने लगी. अनु कुमारी (IAS Anu Kumari Story) ने यूपीएससी पास करने के बहुत मेहनत की. इसके लिए वह अपने बच्चे से 2 साल दूर रही. हालांकि वह पहली बारी में तो परीक्षा पास नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए साल 2017 में UPSC परीक्षा देकर देश में दूसरे स्थान पर रही और आईएएस बनकर अपना सपना पूरा किया.


यह भी पढ़ेःं छात्राओं के सवाल सुन हंसने लगी IAS टीना डाबी, दिए ये जवाब


बहू के आईएएस बनने के बाद ससुरालवालों हुए खुश
आईएएस अनु कुमारी ने बताया कि मुझे मेरे दोस्त स्कूल में ही सिविल सेवा परीक्षा (civil service exam) देने के लिए कहते थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उन्होंने नौकरी करनी शुरू कर दी. वहीं, कुछ हालात ठीक होने के बाद नौकरी छोड़कर UPSC परीक्षा की तैयारी की. UPSC परीक्षा देने के लिए उनके ससुरालवालों ने भी उनको पूरा सहयोग दिया. वहीं, बहू के आईएएस बनने के बाद उनके घरवाले बहुत खुश हैं.


बता दें कि अन्नु कुमारी कुल चार भाई बहन हैं और वे दूसरे नंबर की हैं. उनके पापा एक अस्पताल के एचआर डिपार्टमेंट में काम करते थे और मम्मी घर के काम के साथ ही भैंस पालने का काम करती थी.