Jaipur: एक बार ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की तैयारी है. ब्यूरोक्रसी के 12 अधिकारी आज सेवानिवृत होंगे. 3 आईएएस, 2 आईएफएस, 7 आरएएस अधिकारी आज रिटायर हो रहे हैं. इसके साथ ही 5 आईएएस अधिकारी एक साल के लिए विदेश जा रहे हैं. जिसमें जयपुर जिला कलक्टर राजन विशाल भी शामिल हैं. इसके साथ ही सरकार में जयपुर कलेक्टर के लिए भी खोज चल रही है. अब माना जा रहा है कि आज या कल आईएएस की एक तबादला सूची आ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएएस, आईएएफएस, आरएएस अधिकारियों का रिटायरमेंट
आईएएस


आर वेंकटेश्वरन- महानिदेशक एचसीएम रीपा


राजेश शर्मा- सचिव, इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी कमीशन


यूडी खान- विशिष्ट सचिव, स्कूल शिक्षा पंचायतीराज


आईएफएस
राजीव गोयल- पीसीसीएफ वर्किंग प्लान एंड फोरेस्टे सेटलमेंट


समीर दुबे- पीसीसीएफ प्रशासन


5 आईएएस जा रहे विदेश- महत्वपूर्ण विभागों में काम कर रहे 5 आईएएस विदेश जा रहे हैं. जिनमें राजन विशाल, इंद्रजीत सिंह, आरूषि मलिक अध्ययन के लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही राजन विशाल की पत्नी अर्चना सिंह भी उनके साथ जा रही हैं. वहीं इंद्रजीत सिंह की पत्नी नेहा गिरी भी उनके साथ अवकाश पर जा रही हैँ.
- राजन विशाल- जयपुर कलेक्टर


- अर्चना सिंह- एमडी, रीको


- इंद्रजीत सिंह- कमिश्नर, बीआईपी


- नेहा गिरी- आयुक्त, नेशनल हैंडलूप डवलपमेंट कॉर्पोरेशन


- आरूषि मलिक- सचिव, कौशल विकास एवं रोजगार


जिलों में पद खाली
- जोधुपर संभागीय आयुक्त का पद चल रहा खाली, पहले वहां जितेंद्र उपाध्याय को लगाया था, लेकिन वापस जीएडी बुलाया
- धौलपुर कलेक्टर का पद खाली, राकेश जायसवाल कलेक्टर पद से पिछले महीने हो गए रिटायर, उसके बाद से पद खाली
- डूंगरपुर कलेक्टर शुभम चौधरी भी अभी छुट्टी पर
- इसके साथ ही 2016 बैच के आईएएस को भी कलेक्टर के रूप में पोस्टिंग दी जा सकती है
ये आईएएस अवकाश पर


- विक्रम जिंदल, पूजा कुमार पार्थ, प्रीतम बी यशवंत, पी रमेश, रोहत गुप्ता, अर्तिका शुक्ला चल रही एपीओ


आईपीएस की भी आएगी तबादला सूची ?
- आईएएस के साथ ही आईपीएस की तबादला सूची आ सकती है. आईपीएस की तबादला सूची का लंबे समय से इंतजार है. इसके साथ ही प्रतिनियुक्ति से लौटे एचजी राघवेंद्र सुहासा, विकास कुमार, परम ज्योति भी पोस्टिंग के इंतजार में हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि कांग्रेस चिंतन शिवर में उठे मामलों और उदयपुर घटनाक्रम के बाद भी अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस लड़की ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, वायरल हो जाता है हर वीडियो!


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें