Chomu: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है. नियम कायदे भी कागजों में दफन हो गए. शहर में चारों तरफ अवैध निर्माणों की भरमार है. नगर पालिका प्रशासन पहले अवैध निर्माण को रोकने की कार्रवाई करता है और बाद में एक-दो दिन बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू हो जाते हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी पार्षदों ने आज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल को ज्ञापन सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका की सांठगांठ से ही शहर में अवैध निर्माण हो रहे हैं. जो गरीब आदमी है उसके निर्माण कार्य को रोक दिया जाता है और पैसे वाले लोगों से सेटिंग करके उनका निर्माण कार्य करवाया जाता है. बीजेपी पार्षद बाबूलाल यादव ने नगर पालिका चेयरमैन विष्णु सैनी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन सेटिंग करके अवैध निर्माण करवा रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि पहले भी अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नगर पालिका ने नोटिस दिए हैं लेकिन नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रोक पाए. पार्षद गजेंद्र यादव ने कहा कि नगर पालिका में रिश्वत लेने के मामले में एटीपी ट्रैप हो चुका है. एटीपी द्वारा पट्टे की फाइलों पर की गई रिपोर्ट को दोबारा से करवाने की मांग की है.


उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में भी पट्टे देने की सिफारिश की गई है. इस तरह के मामले भी सामने आए हैं. इस मामले को लेकर भी अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है.  इधर इस पूरे मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने कहा कि जो भी अवैध निर्माण किए जा रहे हैं उनको चिन्हित करके उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.


Reporter-Pradeep Soni


यह भी पढ़ें - 


Mundawar: दलित परिवार ने इस वजह से लगाई कलेक्टर से गुहार, सौंपा ज्ञापन


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें