जयपुर: राज्य में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. बीते 24 घंटे में 50 से अधिक वाहन जब्त कर 11 लाख जुर्माना वसूला गया. एफआईआर के साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में रात्रिकालीन गश्त के दौरान ही 25 से अधिक वाहनों को बजरी, मेसनरी स्टोन, क्वार्टज, ग्रीट, जिप्सम आदि का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है. जयपुर वृत में ही पिछले 24 घंटों में 2 कंप्रेसर सहित 15 से अधिक वाहन जब्त किया जा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले 10 नवंबर को जयपुर में स्टोनमार्ट कर उद्घाटन पर जल्दी ही नई खनिज नीति, खनन श्रमिकों का सिलिकोसिस से बचाव, खनन कार्य में श्रमिकों के सुरक्षा उपाय और खनन क्षेत्र के लिए जल्द पर्यावरण स्वीकृति की बात कही थी. इसके बाद विभाग की ओर से 3 दिन का विशेष अभियान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ शुरू किया गया है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके हुए महसूस, जयपुर-अलवर में भी कांपी धरती


राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के प्रति गंभीर


डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के प्रति गंभीर है और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है. राज्य में अवैध खनन को रोकने के लिए ही नए खनिज ब्लॉक्स तैयार कर नीलामी की जा रही है. प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई जारी है. निदेशक खनन अभियान की कार्रवाई की मोनेटरिंग की जा रही है और अधिकारियों व संबंधित विभागों से समन्वय बनाया जा रहा है.


उदयपुर राजसमंद और भीलवाड़ा में अवैध परिवहन के 12 वाहन की जब्ती और अवैध भण्डारण के एक प्रकरण में कार्यवाही की गई है. इसके साथ ही 9 लाख 37 हजार 800 रुपाए जुर्माने के रुप में वसूले गए हैं. जयपुर के कानोता के पास हर्डी हरध्यानपुरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 कंप्रेसर सहित वाहन जब्त किए गए है. जयपुर में चार वाहन जब्त किए गए है. अलवर में एक, कोटपूतली में 3, झुन्झुनूं में 3 व सीकर और नीम का थाना में एक एक वाहन अवैध खनिज परिवहन करते हुए जब्त किए गए हैं.


अलग-अलग जिलों में हुईं कार्रवाई
जोधपुर में 9 वाहन जब्त किए गए हैं और एक लाख एक हजार 750 रुपाए जुर्माने के वसूले गए हैं. रात्रिकालीन गश्त के दौरान उदयपुर के फतेहनगर में दो वाहन जब्त किए गए हैं. हनुमानगढ़ में जिप्सम से भरे टृ्ेक्टर को जब्त किया गया है वहीं सवाई माधोपुर में दो डंपर, सलूंबर में एक, श्रीगंगानगर में जिप्सम से भरा ट्रेलर, ब्यावर मेें एक, रावतसर में एक, जालौर में 2, जोधपुर में 3 वाहन, भीलवाड़ा व अन्य सथानों पर रात्रिकालीन गश्त के दौरान जब्त किए गए हैं. इससे पहले 11 नवंबर को शाम तक 25 से अधिक वाहन जब्त कर संबंधित थानों में पुलिस को सुपूर्द किए गए हैं.