भगवान के घर में पुजारी का भाई बना हैवान, मासूम के साथ की दरिंदगी..
गांव में स्थित बुरोला हनुमान मंदिर में मंदिर के पुजारी के भाई ने एक 15 वर्षीय बालक को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
Chomu: जयपुर जिले के अमरसर थाना इलाके के बिलान्दरपुर गांव से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. गांव में स्थित बुरोला हनुमान मंदिर में मंदिर के पुजारी के भाई ने एक 15 वर्षीय बालक को अपनी हवस का शिकार बना लिया. अप्राकृतिक रूप से बालक का यौन शोषण करने में आरोप लगाए हैं. पुजारी के भाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- चौमूं में निकली विशाल तिरंगा बाइक रैली, नारों से गुंजायमान हुआ आसमान
इधर, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर घटना के बाद अमरसर थानाधिकारी अशोक झाझड़िया मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. कांग्रेस नेता मनीष यादव भी मौके पर पहंचे है. ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इधर, पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है, जिससे आरोपी के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस घटना से पूरा इलाका शर्मसार हो गया है.
साथ ही लोग भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र मंदिर के पुजारी का भाई है जो अपनी भाई के साथ पिछले कई दिनों से रह रहा था. इतना ही नहीं आरोपी धर्मेंद्र दिव्यांग भी है जो बैसाखियों के सहारे पर चलता है. फिर भी आरोपी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
Reporter: Pradeep Soni
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें