Jaipur: एक तरफ नगर निगम हेरिटेज में मेयर मुनेश गुर्जर वार्डों में पैदल घूमकर सफाई व्यवस्था दुरस्त करने में जुटी हैं. दूसरी तरफ नगर निगम आयुक्त विश्राम मीना दफ्तर में बैठकर अधिकारियों की बैठक लेकर दीपावली पर शहर को एकदम स्वच्छ बनाने के लिए कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुक्त विश्राम मीना ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नियुक्त वार्ड प्रभारियों की बैठक लेकर कहा कि दीपावली को देखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही को बर्दास्त नहीं की जाएगी, जो भी अधिकारी सफाई व्यवस्था में लापरवाही करेंगे उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. 


मीना ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नियुक्त वार्ड प्रभारी अधिकारी नियमित वार्डों में दौरा कर सफाई व्यवस्था का फीडबैक देंगे, जहां भी सफाई व्यवस्था में समस्या हो उसकी तत्काल सूचना जोन उपायुक्त को देंगे. 


मीना ने घर-घर कचरा संग्रहण के लिए लगे हूपरों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और कचरा डिपो का समय पर नियमित रूप से कचरा उठाने के निर्देश दिए, जो भी दुकानदार, ढेला, रेड़ी वाले, कचरा फेलाऐ, उनके खिलाफ चालान करेंगे. 


यह भी पढे़ंः आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल


इसके अलावा वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे. बैठक में उपायुक्त स्वास्थ ने अब तक वार्ड प्रभारियों द्वारा वार्डों में किए गए निरीक्षकों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी को मिलकर दीपावली पर शहर को एकदम स्वच्छ बनाना है.