Jaipur: IAS टीना डाबी (Tina Dabi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी ही तरह छोटी बहन रिया (Ria Dabi) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. हमने कई बार फेक अकाउंट के बारे में सुना है या देखा है, किसी पॉपुलर सेलिब्रिटी के नाम से गलत मैसेज या अकाउंट बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने की बात कोई नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिया भी इसका शिकार हो चुकी हैं. दरअसल रिया ने महज कुछ घंटे पहले अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Ria Dabi Instagram) पर इस बात की जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पर रिया ने एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'यह उनके नाम से बनाया गया फेक अकाउंट और पेज बनाया गया है. कृप्या इस अकाउंट को अनफॉलो और रिपोर्ट करें.'


यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: राज्य में दिखने लगा ठंड का असर, लगातार गिर रहा रात का तापमान


बता दें कि जो स्क्रीन शॉट उन्होंने शेयर किया है, उसमें लिखा गया है कि मैंने यूपीएसी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक व्हाट्सएप (Whatsapp) ग्रुप बनाया है, जो परीक्षा को लेकर गंभीर हैं. जिसमें हम कई तरह के जरूरी नोट्स, स्टडी मटेरियल और न्यूज पेपर प्रतिदिन के हिसाब से शेयर करेंगे. अगर आप इस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते हैं तो कृप्या दिए गए नंबर पर 100 रुपये Paytm और Phonepe करें और उसका स्क्रीन शॉट शेयर करें. 


बता दें कि रिया ने हाल ही में यूपीएसी (UPSC) क्लियर किया है, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.