Rajasthan News: राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में 5 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में राज्य सरकार के द्वारा किए गए 4 वर्षों के कार्यों को दर्शाया जा रहा है. प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न विभागों की 25 स्टॉल लगाई गई है. 25 स्टॉल के माध्यम से 4 साल में किए गए प्रमुख विकास कार्य को प्रदर्शित किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य रूप से चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, आवासन मंडल, आरसीडीएफ, उद्योग, ऊर्जा, गृह, वन पर्यटन सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है.


 प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा भीड़ गृह और स्वायत्त शासन विभाग के स्टॉल पर देखी जा रही है. इसी के साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ निशुल्क फोटो बनवाकर सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के तौर पर सहेज कर रख सकते हैं.


 इसी के साथ ही मोती की खेती की जानकारी लेते हुए आमजन आसानी से देखे जा रहे हैं. राजधानी जयपुर सहित अन्य जिला मुख्यालय और जिलों में भी इसी तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.


 यह प्रर्दशनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई जा रही है. प्रदर्शनी सुबह 10बजे से रात 8 बजे तक प्रदर्शित की जाएगी प्रदर्शनी निशुल्क रखी गई है इसी के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संस्थान स्कूल कॉलेज सहित आमजन इस प्रदर्शनी को निहारने आ रहे है.


Reporter- Anoop Sharma


ये भी पढ़ें- डॉ. लक्ष्मण रावत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- राहुल पथ पर तो भाजपा रथ पर, गहलोत -पायलट को लेकर बोले बड़ी बात